The Print – हमें पहली महिला पीएम से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, संसद में समान प्रतिनिधित्व जमीन पर उतारा जाए

हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से महिला राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शिल्पी अरोरा ने राष्ट्रीय स्तरीय एक जोरदार पहल की. शिल्पी ने इस महत्वाकांक्षी अभियान का नाम ‘अब है मेरी बारी’ रखा है. हाल ही में इस अभियान को धरातल पर लाने के लिए दिल्ली में एक राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें तमाम राजनितिक दलों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और अपना मंतव्य रखा. साथ ही इस चर्चा का निष्कर्ष लिखित चिट्टी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के मुख्य राजनितिक दलों को भेजा गया. उन्हें नारी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उचित प्रयासों के लिए अग्रसर होने का सुझाव दिया गया. ऐसी सभाओं का आयोजन होना बहुत ही आवश्यक है ताकि समाज को नारी शक्ति और राजनीतिक क्षमता से जुड़ा रख सकें.

Click here to read more

Leave a reply

WATER- Women’s Association for Training, Empowerment and Resettlement was established in the year 2002,

Important Links

Contact Us

D-25/C-1, South Extension II, New Delhi, Delhi 110049

Find Us